April 2021-23 Free Ambulance Service

HAVE A LOOK AT

Our Gallery

हरियाली फ़ाउंडेशन द्वारा अप्रैल 2021 में पीड़ित मानवता के सेवार्थ असहाय, निर्धन, सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगो हेतु निशुल्क एम्बुलेंस संचालन का विचार किया गया। जो की 14 जनवरी 2022 से पहली निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई।
और अगस्त 2023 तक संस्थान की 3 एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा दे रही है।
इन एम्बुलेंस सेवा हेतु संस्थापक दिलीप वैष्णव, ट्रस्टी श्री कैलाश कोठारी, श्री राजेंद्र सिंह जी राठौड़, अध्यक्ष श्री तेजपाल जी जागरीवाल, सचिव श्रीमान रोशन जी पटेल, कोषाध्यक्ष जी सूश्री प्रिया व्यास, सदस्य श्रीमान प्रकाश जी सुथार, अरिहंत वास्तु निर्माण- उदयपुर एवं अन्य सदस्यों द्वारा धन की व्यवस्था की गई है