WHO WE ARE
About Us
हरियाली फाउंडेशन भारत का एक प्रमुख पर्यावरण एनजीओ है। हरियाली फाउंडेशन फाउंडेशन की स्थापना 2008 में हुई थी और यह युवा और भावुक प्रकृति प्रेमियों के एक समूह द्वारा चलाया जाता है। हम अपने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जितना हो सके उतना करते हुए कार्रवाई में विश्वास करते हैं। आलस्य से बैठना, शिकायत करना, सिस्टम, समाजों को दोष देना, या इंटरनेट मंचों पर टिप्पणी करना वे चीजें हैं जो हम नहीं करते हैं। हमारा प्राथमिक उद्देश्य हमेशा दुनिया को जितना हमने पाया उससे बेहतर छोड़ना रहा है।
हम व्यक्तियों, कॉर्पोरेट घरानों, शैक्षिक या गैर-शैक्षिक संस्थानों, सामाजिक समूहों और समुदायों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक उद्यमियों या समाज और पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव लाने में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ काम करते हैं।
वृक्षा रोपण के विषय:-
1. वर्षिक केम्प का आयोजन
संस्थान के सभी सदस्यों एवं दानदाताओं के द्वारा वर्षभर में संचित धनराशी से प्रतिवर्ष जुलाई माह में वार्षिक केम्प का आयोजन कर सघन वृक्षारोपण।
2. ऑक्सिजन उद्यान
संस्थान द्वारा एसी भूमी का चयन किया जाता है जहाँ एक साथ कम से कम 200 पौधे लगा सके। उस भूमि पर मुख्यतः छायादार पेड़ में पिपल, बरगद, नीम प्रजाति के पेड़ लगाये जाते है जिससे शुद्ध एवं प्रचुर मात्रा में ऑक्सिजन मिले। फलदार पौधों में आम, आंवला, जामुन, किकर, सहजन कि प्रजाति के पेड़ लगाये जाते है जिससे कि पक्षीयों, किटपतंगों, मधुमक्खियों, बन्दर आदि को आसानी से भोजन प्राप्त हो सके।
3. स्मृति उद्यान
इसके अन्तर्गत ऐसी जगह को चुना जाता है जहाँ कम से कम 50 पेड़ ही लगाये जा सके। संस्थान द्वारा पेड़ों की महत्ता समझाते हुए स्वयं के अथवा परिजनों के जन्मदिवस शादी की सालगिरह, परिजनों कि पुण्यतिथी आदि अवसर पर पेड़ लगाने कि प्रेरणा देते हुए पेड़ लगवाये जाते है।

Become a Volunteer
With the aim of helping as many people as possible, we always lack enthusiastic volunteers. Please contact us for more info.
Contact Us
संस्थान द्वारा लगाये जाने वाले पौधों की प्रजाती:-
वातावरण की शु़द्धता हेतु संस्थान द्वारा लगाये जाने वाले पेड़
1. पिपल 2. बरगद 3. निम 4. अशोक 5. अर्जन 6. जामुन 7. आम 8. आंवला 9. किकर 10. सहजन